alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-नीतीश">https://lagatar.in/there-is-a-stir-in-nda-for-calling-nitish-as-pm-material-bjp-retaliates-on-upendras-statement/121978/">नीतीश
को PM मटेरियल बताने पर एनडीए में हलचल, उपेंद्र के बयान पर BJP का पलटवार
पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच की मांग
दरअसल मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों, पत्रकारों सहित अनेक भारतीयों की निगरानी करने के लिये इजराइली स्पाइवेयर पेगासस का कथित तौर पर उपयोग किया गया था. पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो रहा और सामान्य कामकाज नहीं हो पा रहा. दोनों सदनों में लगातार कार्यवाही टालने की नौबत आ रही है. विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को भी दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. संसद सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है, लेकिन पेगासस मामले और कृषि कानून के मसले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की वजह से ज्यादातर समय सदन नहीं चल सका है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि संसद में उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि केंद्र सरकार पेगासस जासूसी प्रकरण पर कुछ सवालों के जवाब दे, तो संसद की कार्यवाही अगले मिनट ही चलने लगेगी, लेकिन वह इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम">https://lagatar.in/nitish-kumar-and-kc-tyagi-met-omprakash-chautala-in-gurugram-know-the-meaning-of-meeting/121620/">गुरुग्राम
में ओमप्रकाश चौटाला से मिले नीतीश कुमार और केसी त्यागी, जानिए मुलाकात के मायने [wpse_comments_template]